library opening hours 7.30 am - 1.40 pm

Welcome to The Library KV Gurgaon(Ist shift)
library opening hours 7.30 am - 1.40 pm

Wednesday, 23 October 2024

हिंदी पखवाड़ा

 

हिंदी पखवाड़ा

1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक

भारत सरकार की राजभाषा नीति/नियमों के अनुसरण में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए वर्ष भर कई समारोहों का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को 'हिन्दी दिवस' मनाया जाता है और 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाता है।इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राजभाषा हिन्दी में काम करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु हिन्दी में टिप्पण एवं आलेखन और कर्मचारियों के लिए टंकण प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती है। इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों में भी राजभाषा हिन्दी के प्रति अभिरूची उत्पन्न करने और उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती है। अहिन्दी भाषा के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले इन द्वीपों के विद्यार्थियों को भी सम्मिलित करने और उनके बीच राजभाषा हिन्दी की सरलता और सुबोधता की जानकारी देने और इस दिशा में उन्हें प्रेरित करने के लिए द्वीपों के तमिल, बंगला और तेलुगु माध्यम के विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

 






 

No comments:

Post a Comment